बाल अधिकार एवं बाल संरक्षण पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम
कार्यक्रम का उद्घाटन् डायट के प्राचार्य अभिषेक बड़ाइक, प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी जयमंगल लोहरा, रामजीवन नायक, जयनाथ महतो, पिरामल फांउडेशन के प्रियंका कुमारी, ऐश्वर्या एवं C3 के पवन कुमार गुप्ता के द्वारा किया गया।
प्राचार्य डायट के द्वारा उद्घाटन् सत्र में उपस्थित प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए बाल अधिकार एवं संरक्षण के महत्व को वर्त्तमान परिदृश्य में रेखांकित किया गया ।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिला समाज कल्याण पदाधिकारी श्रीमती सीता पुष्पा की उपस्थिति रही।
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिशन वात्सल्य की महत्ता पर प्रकाश डाला।
इसकी आवश्यकता POCSO Act,JJ Act, बाल विवाह निषेध अधिनियम-2006,RTE Act इत्यादि के सन्दर्भ में हितधारकों की जानकारी से जुड़ा है।
कार्यक्रम में जिले के 50 उच्चतर एवं उच्च माध्यमिक विद्यालय,KGBV/JBAV के प्रधानाध्यापक/ वार्डेन, वरीय शिक्षक एवं बाल संसद के प्रधानमंत्री सहित 200 से अधिक प्रतिभागी उपस्थिति थे।
कार्यक्रम मुख्यतः चार सत्रों में आयोजित किया गया जिसमें बाल संरक्षण एवं अधिकार पर विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
PPT के माध्यम से एवं चर्चा परिचर्चा के माध्यम से उक्त कार्यशाला को आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के दौरान झारखंड शिक्षा परियोजना के APO अशोक पाण्डेय के अतिरिक्त डायट की प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा, संकाय सदस्य रविशंकर कुमार, महबूब आलम, श्याम बिहारी महतो, ललिता कुमारी, विजय बैठा की सहभागिता कार्यक्रम को सफल बनाने में रही।