लैंगिक सेवेदनशीलता पर उन्मुखीकरण

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चीरी द्वारा 12.02.24 को कस्तूरबा गॉधी .बालिकाआवासीय विद्यालय सेन्हा, एवं झारखण्ड बालिका आवासीय विद्यालय पेशरार लोहरदगा में छात्राओं एवं शिक्षिकाओं के लिए लैंगिक सेवेदनशीलता पर उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन डायट के संकाय सदस्यों एवं पिरामल फांउडेशन के रिसोर्स पर्सन  द्वारा आयोजित किया गया ।

इस विद्यालय का चयन विशेष रूप से अध्ययनरत् बालिकाओं की लैंगिक संवेदन शीलता पर समझ बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया |

कार्यशाला में मुख्य रूप से वैज्ञानिक दृष्टिकोण में लैंगिक जागरुकता, सामाजिक रूप से लैंगिक पहलू , छात्राओं के मनोभावों को बेझिकक साझा कराना था।

कक्षा शिक्षण के दौरान किस प्रकार शिक्षक बच्चों के भावनात्मक मनोदशा के अनुरूप परिवर्तन लाते हुए इस विषय पर बदलाव ला सकते हैं, इस पर  केन्द्रित किया गया ।

उपस्थित 1 47 छात्राओं में  इस विषयों पर गतिविधि आधारित क्रियाकलाप भी कराए गए ।

बच्चे  इस कार्यक्रम से काफी उत्साहित एव ऊर्जावन महसूस कर रहे थे।

शिक्षकों में भी इस कार्यक्रम से सकारात्मक बदलाव की उम्मीद है।

डायट चीरी के प्राचार्य अभिषेक बड़ाईक के मार्गदर्शन में आयोजित उक्त कार्यशाला में प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा, संकाय सदस्य रविशंकर कुमार, श्याम बिहारी महतो, विजय बैठा, महबूब आलम और ललिता कुमारी के अतिरिक्त पिरामल फाउंडेशन के प्रियंका कुमारी , सौम्या , वार्डेन पूनम कुमारी एवं शिक्षिकाओं का महत्वपूर्ण योगदान रहा

Scroll to Top