राष्ट्रीय विज्ञान दिवस
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चीरी में राष्ट्रीय विज्ञान दिवस -2024 के अवसर पर आज विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । इस वर्ष राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के थीम – विकसित भारत के लिए भारतीय स्वदेशी प्रौद्योगिकी विषय पर जिले के KGBV, JBAV एवं CM SOE के वर्ग VIII के छात्रों ने क्विज, वाद-विवाद एवं वॉल पेन्टिंग (दीवार पर पेन्टिंग) प्रतियोगिता में भाग लिया ।
इस प्रतियोगिता में जिले के सभी 7 प्रखंडों से प्रतिभागी एवं प्रत्येक विद्यालय के नोडल शिक्षक भी उपस्थित हुए।
विधिवत उद्घाटन मुख्य अतिथि अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा और संस्थान के प्राचार्य अभिषेक बड़ाईक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।
आज के दिन के महत्व का उल्लेख करते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी ने छात्रों के समक्ष वर्त्तमान समस्याओं को वैज्ञानिक दृष्टिकोण के माध्यम से हल करने पर प्रकाश डाला । उन्होंने छात्रों को महान वैज्ञानिकों के जीवन से प्रेरणा लेने एवं स्वयं को जिज्ञासु बनाए रखने पर बल दिया।
डायट के प्राचार्य ने उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए बच्चों को इस प्रकार के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने नोडल शिक्षकों से आग्रह किया कि विद्यालय स्तर पर बच्चों में वैज्ञानिक अवधारणाओं को स्पष्ट करने हेतु अधिक से अधिक अवसर प्रदान करें ।
निर्णायक मंडली के सदस्यगण सेवानिवृत शिक्षक श्री किनेश्वर महतो (गणित / विज्ञान), एवं श्री देवानन्द महतो (कला) ने भी उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए मार्गदर्शन किया।
वाद-विवाद का विषय था ” मोबाईल का छात्रों द्वारा उपयोग उचित या अनुचित ” । क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान …………CM SOE नदिया हिंदू लोहरदगा 1. अंशु उरांव, अनुराग बाखला ….. द्वितीय स्था..CM SOE .कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय .कुजरा लोहरदगा …चांदनी कुमारी,पूर्णिमा भगत………………..और तृतीय स्थान ……………. झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय …..पेशरार अंजली कुमारी और दीपिका कुमारी …..ने प्राप्त किया। वहीँ वाद-विवाद में प्रथम स्थान …………………कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ……कुड़ू अवंतिका कुमारी, अपर्णा कुमारी….. द्वितीय स्थान ……………………CM SOE नदिया हिंदू लोहरदगा मनीष कुमार और कुमार गौरव……….और तृतीय स्थान ……………. कस्तूरबा CM SOE बालिका विद्यालय … लोहरदगा अंजला लैल हेना यास्मीन …….ने प्राप्त किया। ने प्राप्त किया। वॉल पेन्टिंग (दीवार पर पेन्टिंग) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ……………….. नेताजी सुभाष चंद्र बोस आवासीय विद्यालय हिरही निखिल भगत रोशन उरांव ……… द्वितीय स्थान …………………… कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय ……कुड़ू पूनम कुमारी सुषमा कुमारी ….और तृतीय स्थान ……………. कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय सेन्हा निशा उरांव महिमा कुमारी……….ने प्राप्त किया। ने प्राप्त किया। प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण पत्र के साथ-साथ पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया तथा सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन में डायट के संकाय सदस्यों श्याम बिहारी महतो,
महबूब आलम एवं नोडल शिक्षकगण
नीलम कुमारी, तरुण कुमार, दीपक राम, नरेशचन्द्र महतो, स्मृति शाहदेव, संगीता कुमारी साहू,रश्मि मनीषा बाखला,श्वेता कुजूररूपा कुमारीसोनी टोप्पो