FLN Visit
यह सर्वे ज्ञात है कि निपुण भारत द्वारा मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता (FLN) अभियान संचालित है जिसके तहत 2026 तक कक्षा 1,2 और 3 में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं को मूलभूत साक्षरता और संख्यात्मकता का ज्ञान देना लक्षित है ।इस लक्ष्य की पूर्णता हेतु जेसीआरटी रांची के निर्देश पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान झारखंड के सभी संकाय सदस्य प्रत्येक माह जिले के 10_ 10 विद्यालयों का भ्रमण करते हैं जिसकी रिर्पोटिंग ऑनलाइन माध्यम से जेसीआरटी रांची को किया जाता है। इसी निर्देश के आधार पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान चीरी लोहरदगा के संकाय सदस्य भी जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्थित विद्यालयों का भ्रमण करते हैं। भ्रमण के पूर्व विद्यालय की मैपिंग की जाती है और तिथि तय की जाती है ।फिर निर्धारित तिथि को विद्यालय भ्रमण कर छात्र-छात्राओं के अधिगम में विकास की प्रक्रियाओं को देखा व समझा जाता है। विद्यालय भ्रमण निम्नांकित प्रक्रियाओं से गुजरता है।
- विद्यालय का मैपिंग एवं चयन।
- तिथि का निर्धारण
3.विद्यालय भ्रमण एवं विद्यालय को सुझाव।
- जेसीईटी को ऑनलाइन रिपोर्टिंग
विद्यालय भ्रमण के दौरान प्रत्येक संकाय सदस्य निम्नांकित बिंदुओं पर गौर करते हैं :_
1.FLN किट का उपयोग एवं बच्चों हेतु उपलब्धता।
2.गतिविधि आधारित शिक्षण ।
- उपलब्धि कार्य पुस्तिका द्वारा पठन _पाठन एवं कार्यपुस्तिका का शिक्षको द्वारा जांच। 4.FLN हेतु कार्य योजना
5.बच्चों की अधिगम में विकास।
विद्यालय भ्रमण से लाभ की यदि हम बात करे तो हम पाते है कि एक ओर विद्यालय के बच्चे नए-नए सदस्यों को देखकर खुश होते हैं और अपनी मासूम और आकर्षक गतिविधियों से उनका मन जीत लेते हैं वहीं दूसरी और विद्यालय के शिक्षक भी विद्यालय के विकास के लिए हर संभव प्रयास करते दिखते हैं ।FLN किट के माध्यम से बच्चों को गतिविधि आधारित शिक्षण दिया जा रहा है जिनसे उनका अधिगम स्तर निश्चय ही बढ़ रहा है। हम आशा करते हैं कि निश्चय ही निपुण भारत अभियान का लक्ष्य, मूलभूत साक्षरता एवं संख्यात्मकता को हम सब मिलकर ससमय,2026 तक पूर्ण कर पाएंगे।