विद्यालय स्वास्थ्य एवम कल्याण
स्कूल स्वास्थ्य एवं कल्याण कार्यक्रम के तहत आरोग्य दूतों का चार दिवसीय गैर आवासीय प्रशिक्षण संपन्न:-जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) चीरी के तत्वाधान में आयुष्मान भारत के तहत विद्यालय स्वास्थ्य एवम कल्याण कार्यक्रम के तहत आरोग्य दूतों का चार दिवसीय प्रशिक्षण का समापन 15 मार्च 2024 को हुआ । इस प्रोग्राम में तकनीकी सहयोग सेंटर फॉर कैटालाइजिंग चेंज C3 के द्वारा किया गया I
इस अवसर पर C3 के प्रतिनिधि पवन कुमार गुप्ता ने कार्यक्रम के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जिसमें इसके अंतर्गत होने वाली गतिविधियों के बारे और संवेदनशील मुद्दों प्रकाश डालते हुए इस प्रोग्राम के तहत
हर एक विद्यालय में सप्ताह में 2 घंटी सत्र केंद्र सरकार के 11और राज्य सरकार के 5 मॉड्यूल पर लेने और गूगल के माध्यम से ऑनलाइन रिपोर्टिंग की बात कही गई।
डायट के प्राचार्य अभिषेक बड़ाईक के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम में कुल …117…आरोग्य दूतों को प्रशिक्षण दिया गया।
संस्थान के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अमृता सिन्हा ने समापन सत्र में सभी आरोग्य दूतों को विद्यालय स्तर तक इस कार्यक्रम को लागू करने को कहा प्रत्येक विद्यालय से एक पुरुष और एक महिला शिक्षक ने प्रशिक्षण में भाग लिया जिसमें किशोर किशोरियों में होने वाली शारीरिक मानसिक सामाजिक एवं जीवन कौशल संबंधी जानकारी देकर उन्हें सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प इन्होंने लिया।
कार्यक्रम के दौरान बाल विवाह, स्वस्थ जीवन शैली, हिंसा और चोट के खिलाफ सुरक्षा, इंटरनेट और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव, दहेज प्रथा, मानव तस्करी,सड़क सुरक्षा, महावारी एवं प्रजनन स्वास्थ्य , एवं विद्यालय स्तर पे बच्चों की स्वस्थ्य जाँच , इन विषयों पर प्रशिक्षक द्वारा लघु नाटिका के माध्यम से जीवंत रूप में प्रस्तुत किया गया।
उपरोक्त कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रशिक्षक ,नीति लकड़ा, विनय कुमार , रश्मि कुजूर,शोभित तिर्की,सतीश चंद्र उरांव, साजिद अंसारी,जयप्रकाश साहू,अरुण कुमार दास एवं ललिता कुमारी की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
डायट के प्रभारी प्राचार्य श्रीमती अमृता सिन्हा संकाय सदस्य गण रवि शंकर कुमार,श्याम बिहारी महतो,विजय बैठा, महबूब आलम एवं ललिता कुमारी और C3 की ओर से पवन कुमार गुप्ता ने प्रशिक्षण कार्यक्रम को प्रभावी बनाने में अपना योगदान दिया।