
सामाजिक भावनात्मक कौशल पर उन्मुखीकरण कार्यक्रम
जीसीईआरटी रांची के निर्देशानुसार डायट चीरी में 72 आदर्श विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों का विद्यालय नेतृत्व पर पांच दिवसीय कार्यशाला सह उन्मुखीकरण कार्यक्रम का आज समापन किया गया ।
यह कार्यशाला 29 जनवरी से प्रारंभ होकर 2 फरवरी तक संचालित थी । आज समापन के मौके पर प्राचार्य अभिषेक बड़ाइक ने प्रतिभागी 72 प्रधानाध्यापकों को उत्प्रेरित करते हुए नेतृत्व कौशल बढ़ने पर बल दिया ।उन्होंने कहा कि विद्यालय के प्रधानाध्यापक को अपने कार्य क्षेत्र में सामाजिक, विभागीय, अभिभावक , छात्रों के बीच सामंजस्य स्थापित करते हुए और चुनौतियों को स्वीकार करते हुए कार्य करने का सुझाव दिया ।
अपनी संबोधन में उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से शिक्षा के स्वरूप में परिवर्तन हो रहे हैं उसी अनुरूप आप सबों को भी वर्तमान संदर्भ में आने वाली चुनौतियों को स्वीकार करते हुए नेतृत्व कौशल का विकास करना चाहिए।
प्रशिक्षक श्याम बिहारी महतो ललिता कुमारी और मुकेश भदानी ने नेतृत्व कौशल के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार पूर्वक गतिविधि के माध्यम से एवं रुचिकर तरीके से प्रशिक्षण को संपन्न कराया।
राष्ट्रीय शैक्षिक योजना एवं प्रशासन विश्वविद्यालय (न्यूपा )
द्वारा राष्ट्रीय विद्यालय नेतृत्व केंद्र के तत्वावधान में विद्यालय नेतृत्व का विकास पर प्रतिभागियों को हस्त पुस्तिका एवं प्रमाण पत्र भी वितरित किया गया।
प्रशिक्षण केअंतिम दिन विद्यालय विकास योजना की रूपरेखा तथा अग्रिम कार्य के संदर्भ में चर्चा की गई।
उपस्थित प्रतिभागी प्रधानाध्यापकों को हॉलैंड कोड विधि से छात्रों का रुझान जानकर भविष्य में उनका करियर चुनने के प्रति जागरूकता हेतु एलजीएसएस के प्रोग्राम मैनेजर अभय अलबेला द्वारा जानकारी दी गई।
इन कार्यक्रमों के बीच डायट में एफ एल एन रिसोर्स रूम का भी
उद्घाटन प्राचार्य अभिषेक बड़ाइक के एवं IPELके सुशांत पाणी एवं सुखेन्दु बैंक के द्वारा उपस्थित प्रधानाध्यापकों के साथ किया गया ।
अपने संबोधन में प्राचार्य डायट एवं IPEL के प्रतिनिधि सुशांत पाणि एवं सुखेन्दु बैक द्वारा निपुण भारत मिशन के तहत चलाए जा रहे FLN अभियान में रिसोर्स रूम के महत्व पर प्रकाश डाला ।
रिसोर्स रूम में प्रिन्ट रीच वाल, विभिन्न प्रकार की कहानियों की पुस्तकें, TLM सामग्री उपलब्ध हैं जिसका प्रदर्शन एवं महत्व प्रधानाध्यापकों के साथ साझा किया गया।
उपस्थित प्रधानाध्यापकों से आग्रह किया गया कि विद्यालय में छात्रों की अधिगम क्षमता में वृद्धि हेतु इस प्रकार का रिसोर्स रूम विद्यालय में स्थापित करने की दिशा में पहल करें जिससे छात्र लाभान्वित हो सकें।
इस अवसर पर FLN रिसोर्स कक्ष के समन्वयक दिलीप कुमार ने F LN की बुनियादी शिक्षण में महत्ता पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर पिरामल फाउंडेशन की प्रियंका कुमारी भी उपस्थित थीं।
आज के कार्यक्रम में डायट के प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा, संकाय सदस्य रविशंकर कुमार, विजय बैठा, महबूब आलम, श्याम बिहारी महतो, एवं ललिता कुमारी उपस्थित थे।