TLM मेला
टीएम अर्थात टीचिंग लर्निंग मेटिरियल्स ।वहसामग्री जिसमें अध्यन और अध्यापन दोनों का ही सम्मोहन हो, जिससे शिक्षक और छात्र दोनों ही लाभान्वित हो। ऐसे ही सामग्रियों से परिपूर्ण टीएलएम मेला का आयोजन जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान चीरी में दिनांक 16 अक्टूबर 2023 को एनपीएस के शिक्षकों के बीच टीएलएम निर्माण प्रतियोगिता के साथ किया गया जिसमें कुल 35 शिक्षकों ने भाग लिया।FLN के मास्टर ट्रेनर श्री कबरूदीन अंसारी,श्रीमतीअनिता अग्रवाल और श्री अरुण कुमार दास को निर्णायक दल बनाया गया। निर्णायक मंडली ने निर्मित पठन सामग्रियों की लागत ,उपयोगिता, आकर्षक बनावट आदि को देखते हुए निर्णय लिया और अंत में विजयी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
इस मेला का मुख्य उद्देश्य FLN हेतु पठन सामग्रियों का निर्माण करना एवं छात्रों को स्वयं टीएम निर्माण हेतु प्रेरित करना था। यह बात अब सिद्ध हो चुकी है कि बच्चे करके ही सीखते हैं। अतः बच्चों को कुछ निर्माण करने हेतु शिक्षकों को सदा प्रेरित करना चाहिए। स्व निर्माण करने से एक और जहां उनकी रचनात्मकता बढ़ती है वहीं दूसरी और उनका शारीरिक व मानसिक विकास भी होता है। साथ ही उनमें आत्मविश्वास आती है और उनमें संवेदनशीलता भी आती है। इस सत्र के TLM मेला में शिक्षकों की उपस्थिति थोड़ी कम थी। त अगले सत्र हमारी योजना है कि अधिक से अधिक शिक्षक इसमें भाग ले पाए और शिक्षकों के साथ बच्चे भी शामिल हो।